कोडरमा: बुजुर्ग का सिर मुंडवाया, मुंह पर पोती कालिख, फिर घुमाया सरेआम

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह में एक बुजुर्ग का सिर मुंडवा कर, मुंह पर कालिख पोत कर, गले में जूते चप्पल का माला पहना कर सरेआम घुमाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 26 जून का है जहां पेशे से दर्जी पीड़ित बुजुर्ग को भादोडीह मोहल्ले के मोहम्मद मुस्ताक सिद्धकी, मोहम्मद इश्तियाक सिद्दीकी, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, मोहम्मद अरबाज सिद्दीकी, मोहम्मद शाहबाज सिद्धकी, अब्दुल्लाह सिद्धकी और मोहम्मद रवानी ने इस घटना को अंजाम देने से पहले रात में पीड़ित बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की और अगले दिन सुबह सुबह उनके मुंह पर कालिख पोत कर, सिर मुंडवा कर, उन्हें सरेआम बेइज्जत कर घुमाया और इसका वीडियो भी वायरल किया गया।

 

 

बहरहाल इस मामले को लेकर आज पीड़ित व्यक्ति के पुत्री ने तिलैया थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद तिलैया थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित बुजुर्ग की पुत्री ने बताया कि सभी लोग जबरन उसके घर के एग्रीमेंट पेपर पर उसके पिता से दस्तखत करवाना चाहते थे, जिस बात से इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई और इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया। वही तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp