सिमडेगा में एक बार फिर यात्री बस से एक तस्कर के पास से मिला तस्करी का गांजा

सिमडेगा  : नशे के सौदागर तस्करी के लिए धड़ल्ले से यात्री बसों का इस्तेमाल कर रहे है। सिमडेगा में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बार फिर यात्री बस से गांजा सहित एक तस्कर को धर दबोचा।  सिमडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र के खम्मन टांड़ में बने इंटर स्टेट चेकपोस्ट में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने आज सुबह रोहतास निवासी रंजीत कुमार नामक व्यक्ति के बैग से चार किलो एक सौ ग्राम गांजा मिला। जिसका बाजार मूल्य करी ढाई लाख रुपए बताया गया। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताए कि इस इंटर स्टेट चेकपोस्ट में विगत दो माह के भीतर वाहन जांच के दौरान 08 बार यात्री बसों से करीब सवा क्विंटल से अधिक गांजा मिले है। साथ हीं पुलिस ने इन गांजा के साथ अभी तक एक दर्जन तरस्करों को भी सलाखों के पीछे भेजा है। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp