दुमका के रसिकपुर स्थित श्रृंगार ब्यूटी पार्लर संचालिका मनिषा जयसवाल की हत्या का षड्यंत्र उसके दुसरे पति की पहली पत्नी आशा देवी ने रचा था । इसके लिए उसने हत्यारे को दो लाख की सुपारी दी थी । पुलिस ने हत्या केआरोप में आशा देवी उसके भतीजे पीतांबर मंडल व हत्यारे मुमताज अंसारी को पकड़ा । मनीषा के दुसरे पति प्रकाश मंडल के खिलाफ ठोस सबुत नहीं मिला इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया । हत्या में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जरमुंडी से जब्त किया । हत्या में शामिल कार चालक व एक बाईक सवार की तलाश है रही है । इस संबंध में जरमुंडी प्रक्षेत्र के एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि प्रकाश उर्फ जयप्रकाश मंडल ने आशादेवी के रहते मनीषा जयसवाल से शादी कर ली थी ।
उसे रसिकपुर में किराए के मकान में रखा । मनीषा का पहले पति से तलाक हो चुका था । इस बीच वह गर्भवती हो गई । प्रकाश ने आश्वस्त किया कि जल्द ही उसे अपने घर ले जाएगा । । मनीषा के गर्भवती होने की जानकारी आशा को लगी । उसे लगा कि मनीषा व उसके बच्चे का पति की संपत्ति पर आधा अधिकार हो जाएगा । तब उसने पीतांबर से बात की और उसके बाद मुमताज से संपर्क किया । दो लाख में मनीषा को मारने का सौदा हुआ । 20हजार रुपये पेशगी दी गई । मनीषा को पीतांबर जानता था । शनिवार को सुबह वह मनीषा को मसानजोर डैम घुमाने की बात कह कर लें गया । साथ में मुमताज व कार चालक था । दिनभर मसानजोर घूमने के बाद रात में सब दुमका लौटे । लिया रमन होटल में खाना खाया ।
उसके बाद अपराधियों ने मनीषा को हंसडीहा चलने की बात कहीं । दुमका के नोनीहाट के बीच कार की पिछली सीट पर मनीषा के साथ बैठे मुमताज ने उसे गोली मार दी । प्रकाश का भाई दिनेश मंडल बांका के झालर पंचायत का मुखिया हैं । मनीषा का मायका भागलपुर के कहलगांव प्रखंड के एकचारी गांव में है ।घटना में प्रयुक्त हरे रंग की फोर्ड फिगो कार मनिषा का पर्स खून से बना दुपट्टा सैंडल आदि पुलिस ने बरामद किया है ।