Jamshedpur Big Breaking - मानगो में आपराधिक गिरोह चलाने वाले अमरनाथ सिंह की देवघर में गोली मारकर हत्या, सिर में सटाकर मारी गई गोली

दुमका  : जमशेदपुर के मानगो निवासी अमरनाथ सिंह की देवघर में गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. यह घटना बासुकीनाथ मंदिर से आगे नंदिनी चौक के पास घटी. बताया जाता है कि अमरनाथ सिंह अपने परिवार ओर कुछ साथियों के साथ बाबा धाम में देवघर गया था. जल अर्पण करने के बाद वह अपने परिवार के साथ बासुकीनाथ गया और उसके बाद एक सरकारी ठहराव के स्थान पर रुका. उसके साथ के लोग गाड़ी लेने चले गए थे. इसी बीच अमरनाथ सिंह बाहर टहल रहा था.

टहलने के दौरान ही देवघर के बाबा के धाम वाले गेरुआ वस्त्र पहने दो लड़के आए. उसके बाद उन दोनों लड़कों ने उसको सिर में ही गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली मारने के बाद सारे अपराधी वहां से भाग निकले. अमरनाथ सिंह जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में काफी दिनों से एक अपराधिक गिरोह भी चला रहा था. इसको लेकर उसका कई दिनों से विवाद भी चल रहा था. वह कुछ दिनों पहले ही देवघर में शिव की आराधना करने के लिए बाबा धाम गया. उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी थे. इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp