राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता: गुजरात के नाडियाड मे आयोजित 12वीं राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड पैरालंपिक कमेटी की जूनियर टीम का आज रांची पहुंचने पर हटिया रेलवे स्टेशन पर पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस चैंपियनशिप में 100 मीटर के दौड़ में लातेहार के छोटू सिंह ने स्वर्ण पदक एवं 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर एवं जामताड़ा जिले की काजल कुमारी ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत कर झारखंड का परचम पूरे देश में लहराया है. टीम के साथ टीम के मैनेजर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के सह सचिव कुमार गौरव एवं कोच गोवर्धन रजक, खिलाड़ी अनीस शेख शामिल थे.

सभी खिलाड़ियों, मैनेजर एवं कोच को कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता ने गोल्ड मेडलिस्ट एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड के छोटू सिंह एवं काजल कुमारी ने स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक जीतकर झारखंड के परचम को पूरे देश में लहराते हुए झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. इस चैंपियनशिप में पूरे देश से 450 से भी अधिक खिला़ड़ियों ने भाग लिया था. उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने से खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ है. उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ ने बताया कि झारखंड टीम का स्वागत करने वालों में नीरज भट्ट, सीए मनीष कुमार, विनोद कुमार मल्लिक, नरेश कुमार कंठ, कमल अग्रवाल, संजय सर्राफ तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp