पोटका: हैंडबॉल में हॉन्ग कॉन्ग में आयोजित खेल में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व के लिए रिमझिम कुमारी हुई सम्मानित

पोटका:  ललित नारायण सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति जमशेदपुर के द्वारा  भारत की प्रतिनिधित्व के लिए  रिमझिम कुमारी को सम्मानित किया गया। विदित हो कि रिमझिम  कुमारी हैंडबॉल में भारत के ओर से प्राधिनित्व किया है। सोमवार को जुगसलाई में एक सादे  कार्यक्रम आयोजित कर ललित खेल सम्मान 2023 से नवाजा गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष सह पूर्व सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, सचिव शंकर पाठक, घाटशिला कालेज के प्रिंसिपल डॉ रविन्द्र नाथ चौधरी, एलबीएसएम कालेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक झा अविचल, इंटरनॅशनल हैंडबॉल कोच सह मैनेजर हेल्थ एंड वेलनेश स्पोर्ट्स डिवीज़न टाटा स्टील डॉ हसन इमाम मल्लिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हांगकांग में आयोजित हैंडबॉल खेल के लिए भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए हैंडबॉल खिलाड़ी रिमझिम कुमारी तथा उनके इंटरनॅशनल कोच डॉ हस्सान इमाम मल्लिक को डॉ ए के लाल तथा डॉ अशोक झा अविचल ने शॉल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर ललित खेल सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। दोनों अतिथितियों ने कहा कि रिमझिम कुमारी तथा डॉ मल्लिक ने हैंड बॉल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान कर देश के साथ साथ मिथिला समाज भी सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर समिति के सचिव शंकर पाठक, अशोक झा, पंकज झा, मधुकर जी, बैजू मिश्र, नावकान्त झा, सरोज जी आदि उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ रविन्द्र नाथ चौधरी ने किया। इसके पूर्व सोमवारी के अवसर पर शंकर पाठक के द्वारा रुद्राभिषेक पूजन किया गया। जहां सभी अतिथिगण उपस्थित होकर कार्यक्रम के भागी बने।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp