गिरिडीह: कई सालो बाद गिरिडीह जिला मुख्यालय के बनियाडीह फाटक से लेकर बनियाडीह तक नए सड़क निर्माण योजना को सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू ने मंजूरी दिलाया। तीन माह पहले मार्च में सड़क निर्माण का आधारशिला भी सदर विधायक सोनू और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने काफी भीड़ के बीच पूरे तामझाम के साथ रखा था। और अब हालात ऐसे है की इसी सड़क निर्माण को लेकर गिरिडीह का पथ प्रमंडल सतारूढ़ दल जेएमएम नेताओं के कार्यकर्ताओं के बीच सवालों के घेरे में आ गए है।
क्योंकि सोमवार को जेएमएम नेता मोहम्मद तौरिक द्वारा सोशल मीडिया में किया गया पोस्ट है। जेएमएम नेता के इस पोस्ट का समर्थन भी किया। जेएमएम नेता के पोस्ट और कमेंट्स में भले ही पथ प्रमंडल के खिलाफ है। लेकिन संकेत में स्वालों के घेरे में खुद सदर विधायक सोनू ही नजर आ रहे है। क्योंकि आधारशिला के एक माह बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ तो विधायक सोनू समेत जेएमएम नेताओं ने निर्माण कार्य देखना तक बंद कर दिया। लिहाजा, पथ प्रमंडल और ठेकेदार फिर 20 करोड़ के इस सड़क निर्माण को जैसा तैसा बनाना शुरू कर दिए। तो दूसरी तरफ जेएमएम नेता मोहम्मद तौरिक द्वारा किए गए पोस्ट के बाद एक जेएमएम नेता ने कमेंट्स में सड़क निर्माण कार्य को लेकर बरते जा रहे गड़बड़ी पर आक्रोश व्यक्त किया गया है।
लेकिन इसी पोस्ट के बाद जेएमएम नेता का और पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमे निर्माण कार्य बंद करने की बात कही गई। समझा जा सकता है हेमंत सरकार में गिरिडीह के जिस सदर विधायक का कद अब तक सबसे बड़ा दिखता रहा है। उसी विधायक के क्षेत्र में पथ प्रमंडल के अभियंता और ठेकेदार की लापरवाही खुल कर सामने आई है। सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले जेएमएम नेता ने एस्टीमेट के अनुसार निर्माण कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। जबकि जिला मुख्यालय का यह सड़क काफी महत्पूर्ण माना जाता है। सीसीएल डीएवी स्कूल के साथ सीसीएल के परियोजना अधिकारी का कार्यालय इसी बनियाडीह में है। तो बड़ी आबादी इस पूरे इलाके में रहती है। इसके बाद भी पथ प्रमंडल के अभियंता और ठेकेदार खुल कर गड़बड़ी कर रहे है। लिहाजा, जेएमएम नेता के पोस्ट में निशाने पर पथ प्रमंडल पदाधिकारी है तो इशारों इशारों में सदर विधायक सोनू भी निशाने पर नजर आ रहे हैं। वैसे इस पोस्ट के बाद जब निर्माण स्थल के आसपास रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत किया गया तो ग्रामीणों का दावा है निर्माण कार्य करीब करीब अच्छा ही चल रहा है। कुछ गड़बड़ी किया हो रहा है सड़क निर्माण में बोल्डर सही क्वालिटी के नही डाले जा रहे है तो पानी भी नही छिड़का जाता। जिसे की रॉ मैटेरियल सही से बैठ सके।
बताते चलें कि 20 करोड़ के लागत से बनियाडीह से लेकर बरवाडीह फाटक तक करीब साढ़े पांच मीटर चौड़ा सड़क निर्माण कार्य एक साल में बनकर तैयार हो जाना है। जबकि जेएमएम नेता ने सोशल मीडिया में पोस्ट इसी बात को लेकर डाला की चौड़ीकरण का कार्य सही नही हो रहा। स्टीमेट से हटकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुशार इस पूरे साढ़े सात किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में कई स्थानों पर नाली निर्माण भी किया जाना है। लेकिन फिलहाल जेएमएम नेता के पोस्ट के बाद काम बंद करने का बात सामने आया है। तो दूसरी तरफ जब योजना का कार्य कर रहे ठेकेदार हरिनंदन चौधरी के प्रोजेक्ट इंचार्ज गौतम सिंह और पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता नसीम ने कहा की काम बंद नहीं किया गया है। काम चालू है।