रामगढ़ : भदानी नगर बरकाकाना पतरातू रेल खंड में भदानी नगर बनगडा गांव के समीप रेलवे पोल संख्या 109 बटा 32 और 109 बटा 34 के बीच टेंट हाउस व्यावसायी विनोद ठाकुर का क्षत-विक्षत शव पाया गया। वहीं कुछ दूरी पर उनकी बाइक खड़ी थी ।जबकि बाइक की चाबी उसके पोकेट की जेब में मिला।भदानी नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदानी नगर थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक के परिजनों का कहना है कि आर्थिक कर्ज को लेकर वह तनाव में रहता था। बताते चलें कि दिवंगत विनोद ठाकुर भुरकुंडा गुरुद्वारा के समीप संगम टेंट हाउस के प्रोपराइटर थे। उनके आकस्मिक मौत की खबर से भुरकुंडा कोयलांचल में शोक की लहर दौड़ गई। विनोद ठाकुर भुरकुंडा ओपी के पीछे स्थित शिव नगर कॉलोनी के निवासी थे। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।