रामगढ़ । सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी मे रविवार को लगभग 2:00 बजे एक सीसीएल कर्मी पर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई जिससे पूरे कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल माहौल बना हुआ है बताया गया कि शिक्षाकर्मी अपने आवास से दोपहर दोपहिया मोटरसाइकिल से ड्यूटी जा रहा था इसी क्रम में घात लगाए सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही वह गिर गया। रजरप्पा क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।
एक के बाद एक अपराधी घटनाओं को अंजाम देते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को अपराधियों ने जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में एक सीसीएल कर्मचारी इलेक्ट्रिशियन की ऊपर दो गोली दागी है। गंभीर अवस्था में उसे सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सिल्वर जुबली अस्पताल लाया गया। उसके बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी के सरना स्थल के निकट दोपहर बाद 2 बजे के लगभग एक सीसीएलकर्मी आशीष कुमार बनर्जी को एक बाइक पर सवार पहुंचे दो अपराधियों ने गोली मारी है।
बाइक पर आए अपराधियों ने गोली मारकर आराम से चलते बने हैं। तत्काल आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस घायल अवस्था में आशीष कुमार बनर्जी को सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सिल्वर जुबली अस्पताल लाई।उसके बाद वहां से सीधे रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी को दो गोली मारी गई है। सूचना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ से एसडीपीओ किशोर कुमार रजक घटनास्थल पहुंच चुके हैं। वहां पहुंच कर भी घटना की तहकीकात आरंभ कर चुके हैं जहां से एक गोली का खोखा बरामद पुलिसकर्मियों ने किया अपराधियों ने आशीष कुमार बनर्जी को गोली क्यों मारा। इसका पुलिस पता लगाने में जुटी है। वही अपराधियों की धरपकड़ के लिए दो पहिया वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों के किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा घटना के बाद तुरंत रजरप्पा पुलिस चौकस हो गई और जगह जगह पर दोपहिया वाहनों की जांच पड़ताल में जुट गई।