रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक लड़की की जान आफत में आ गई है। दरअसल लड़की के पेट में ट्यूमर था।नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने परिजनों को कहा कि तत्काल ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ेगी ।ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर मरीज़ के पेट को खोल दिया गया ।पेट चीरने के बाद जब डॉक्टरों को पता चला कि ट्यूमर(कैंसर) है तो उन्होंने इलाज से मना कर दिया। परिजनों से कहा कि मरीज़ की स्थिति काफी गंभीर है इसे दूसरे जगह ले जाएं। इस बात पर परिजन भड़क गए और अस्पताल में उन्होंने जमकर हो हंगामा मचाया। हंगामे को शांत करने के लिए कुज्जू पुलिस भी वहां पहुंच गई। बाद में अस्पताल ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए परिजनों के इलाज में आये खर्च को वापस किया और एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने जान बूझकर पैसे के लिए हमारे मरीज के जान के साथ खिलवाड़ किया है।