चाईबासा: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में 27 मई से टोन्टो थाना क्षेत्र में तुम्बाहाका एवं अंजेदबेडा के सीमावर्ती क्षेत्र और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाये गये 5 आईईडी विस्फोटक को आज बरामद किया गया जिससे सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। 20 किलो का एक, 12 किलो का एक, 6 किलो का एक और 5 किलो का 2 विस्फोटक बरामद हुआ, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है।