चाईबासा : नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चाईबासा पुलिस ने 3 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक का डोडा जब्त किया है. हालांकि तस्कर फरार हो गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई घोर नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र में की है .
एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि करोड़ों का डोडा नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के नदी किनारे रखा हुआ है. पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया। छापामारी टेबो थाना अन्तर्गत ग्राम परैया से करीब 1 किलोमीटर दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे अवैध पोस्ता का छिलका (डोडा) का परविहन के उद्देश्य से भंडारण किया गया है। टीम ने जब ग्राम परैया से करीब 01 कि०मी० दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे चेंकिग चलाया गया। चेकिंग के क्रम में ग्राम परैया के पास जंगल झाड़ियो के बीच चाकी नदी के किनारे कुल 83 प्लास्टिक के बोरे में पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद हुआ।जो कुल 2100 किलो ग्राम डोडा तीन करोड़ 15 लाख रुपए है।इस संबंध में टेबो थाना काण्ड इस घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि तस्कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।