Chaibasa :- नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ एक बार फिर हुई है. यह मुठभेड़ सारंडा के छोटानगरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती क्षेत्र इलाके में नक्सलियों और पुलिस जवानों के साथ हुई है. दोनों ओर से सैकड़ो राउंड गोलियां चली है .
हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर अब तक नही मिली है. इस खबर की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है और अब भी ऑपरेशन जारी है. जल्दी पूरी जानकारी मिलने पर दी जाएगी.