चाईबासा: ग्रामीण विद्युतीकरण का काम करने वाले चाईबासा के दो युवकों की अज्ञात वहां की चपेट में आकर मौत हो गई है। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गितिलपी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय शिवा भंज और 26 वर्षीय संजय केसरी खूंटपानी प्रखंड के बिंज गांव में बिजली का काम करके दो पहिया वाहन से घर लौट रहे थे, इसी दौरान बासाटोंटो गांव के पास हादसा हो गया। दोनों को घायल हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने अमृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष गीता बालमुचू अस्पताल पहुंची और परिवार के लोगों से संवेदना व्यक्त की।