चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले किये जाने की घटना सामने आयी है. घटना को उग्रवादियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों की करतूत है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. जेसीबी मशीन आनंदपुर थाना क्षेत्र के तिलिंदीरी से रानाबुरु तक सड़क निर्माण कार्य में लगा था.
बीती रात को अज्ञात 4-5 लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार की साइट पर खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण घटना को पीएलएफआई उग्रवादी संगठन द्वारा अंजाम दिये जाने की चर्चा है. मनोहरपुर के डीएसपी अजित कुजूर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में वर्तमान समय में नक्सलियों की गतिविधि नहीं है इसलिये ऐसा प्रतीत होता है कि घटना को स्थानीय अपराधियों या शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल की छानबीन के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.