चाईबासा: भाकपा माओवादी संगठन के हथियारबंद दस्ता के सदस्य प्राथमिकी अभियुक्त किसन केराई उर्फ डुकरे केराई को जेटेया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार 12 मार्च को पुलिस अधीक्षक प. सिंहभूम चाईबासा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जेटेया थाना काण्ड सं0-08 / 2017 भा.द.वि., 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी.एल.ए. एक्ट में फरार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भा.क.पा. (माओ.) के हथियारबंद दस्ता के सदस्य प्राथमिकी अभियुक्त किसन केराई उर्फ डुकरे केराई उर्फ किसन डुकरे उम्र करीब 22 वर्ष पे. तुरी केराई, सा.- सुकरीपाड़ा, थाना- जेटेया, जिला – प०सिंहभूम चाईबासा माघे पर्व मनाने अपने घर आया हुआ है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी जेटेया के नेतृत्व में एक छापामारी दल के द्वारा अभियुक्त के घर में घेराबन्दी कर छापामारी किया गया. छापेमारी के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त किसन केराई उर्फ डुकरे केराई उर्फ किसन डुकरे को सशस्त्र बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी उपरांत उक्त अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उग्रवादी दस्ता में रहकर किये गये काण्डों/अपराधों को स्वीकार किया है. वर्तमान में प्राथमिकी अभियुक्त किसन केराई उर्फ डुकरे केराई उर्फ किसन डुकरे कई काण्डों में फरार था.