पाकुड़ में आईपीएल शुरू होते ही एक्टिव हुए सट्टेबाज, मुख्य सट्टेबाज होटल में बैठकर चला रहा है गिरोह

पाकुड़:  इन दिनों आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है. मैच शुरू होते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सट्टेबाजों का गिरोह सक्रिय हो गया है. खासकर पाकुड़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी, चेंगाडांगा,नबीनगर सहित आसपास के सट्टेबाजों के द्वारा प्रतिदिन लाखों का सट्टा लगया जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों के अलावा एक वर्ग ऐसा भी है जो मैच के टॉस से लेकर हर बॉल को गंभीरता से देखता है और हर बॉल पर दांव लगाता है.

सट्टे के इस खेल में कोई एक झटके में कंगाल हो रहा है, तो कोई मालामाल. सट्टेबाजी आईपीएल शुरू होने के बाद से ही चल रही है. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही रही है. इसके कारण हर साल इस गिरोह के सदस्य बढ़ते जा रहे है और बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी हो रही है. शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले कई एजेंट ऐसे हैं जिनका आपराधिक इतिहास रहा है. यब एजेंट अपराधी किस्म के लोगों के जरिये ही पैसा वसूली करते है और बड़े एजेंट तक पहुंचाते हैं. पूरा नेटवर्क लैपटॉप, मोबाइल, वाइस रिकॉर्डर समेत अन्य पर चलता है.

हालांकि,अब ऑनलाइन साइट पर कई ऐसे ऐप आ गये है जिसके जरिये बुकी के ऐजेंट सट्टा लगाने वालों से रकम लेकर उनकी नयी आईडी बनाते हैं और फिर उस आईडी में रकम डालते हैं, कोई दो हजार रुपये से अपनी आइडी खुलवाता है, तो कोई 50 हजार से यह सब ऑनलाइन किया जा रहा है. हालांकि, अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो बाजार में घूम-घूम कर मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं.

इस मामले में पाकुड़ एसपी हर्दीप पी जनार्दनन ने बताया कि सूचना मिल रही है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीएल की सट्टेबाजी चल रही है. जिसको लेकर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. इस पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp