रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को आन द स्पॉट किया गया समाधान 

पाकुड़ : महेशपुर प्रखंड के कानीझाड़ा पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का बतौर उद्घाटन डीसी वरुण रंजन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. रात्रि चौपाल में डीसी वरुण रंजन ने कहा कि ग्रामीण सजग रहकर राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं तथा खुद लाभान्वित होकर औरों को भी लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. 

चौपाल में पेयजल की समस्या, बीपीएल में नाम जुड़वाने, पेंशन, राशन वितरण,स्कूल में पठन पाठन , स्वास्थ से संबंधित  मनरेगा, म्यूटेशन आदि योजना से संबंधित समस्याएं रखी. जिस पर डीसी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी समस्याओं का समाधान कर उन्हें रिर्पोट पेश करें. चौपाल में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित  कार्रवाई कर समाधान करने के निर्देश दिए.

मौके पर  डीडीसी शाहिद अख्तर ,एसडीओ हरिवंश पंडित, डीएसओ  संजय कुमार दास, विशेष कार्य पदाधिकारी  विकास कुमार त्रिवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी  प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी  अनूप कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, महेशपुर बीडीओ  उमेश मंडल, सीओ रितेश जयसवाल समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

          

खबरें और भी हैं...

Whatsapp