मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत, 2022 में दुमका में पाए गए थे 23 मामले

दुमका : पूरे भारत वर्ष में वर्ष 2022 में मिजिल्स रूबेला के 280 मामले पाए गए थे. जिसमें झारखण्ड में 120 मामले सामने आए थे और दुमका जिले में 23 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी की बढ़ती सम्भावना को देखते हुए (MR) वैक्सीनेशन 2023 का शुभारंभ  किया गया है. वैक्सीन कैम्पेन की शुरुआत श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुधानी दुमका से किया गया है. लेकिन यह पूरे जिले के सभी प्रखण्ड के सरकारी औऱ निजी विद्यालय के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में पाँच सप्ताह तक चलेगा.

दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला  ने कहा कि दुमका जिला के सभी विद्यालयों में मिजिल्स रूबेला (MR) टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. यह बीमारी 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चे में आती है इसलिए दुमका के लोग टीकाकरण अपने नजदीकी सेंटर पर करा सकते हैं. ताकि सभी बच्चों को मिजिल्स रूबेला जैसे गंभिर बीमारियों से बचाया जा सके. इसके अलावा उपायुक्त ने मिजिल्स रूबेला (MR) वैक्सीनेशन 2023 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगी.

पहले दिन टीकाकरण कराने वाले बच्चों को उपायुक्त ने प्रमाण पत्र भी दिया इस मौके पर सिविल सर्जन, दुमका एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. मिजिल्स रूबेला का लक्षण सर्दी खांसी बुखार के साथ बदन में दाना निकलने जैसा है जो एक गम्भीर बीमारी है. और इसके चपेट में दुमका जिला आ चुका है और इसपर नियंत्रण करने के लिए टीकाकरण की शरुआत कर दी गई है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp