रामगढ़ हजारीबाग को जोड़ने वाली गिद्दी पुल की स्थिति जर्जर, नये पुल की मांग

रामगढ़ : रामगढ़ और हजारीबाग दोनों  जिले का लाइफ लाइन कहे जाने वाला गिद्दी पुल का अस्तित्व खतरे में है इस पुल से पहले छोटी  गाड़ियां चलती थी। लेकिन अब 12,14 व 16 चक्का हाईवा इस पुल से गुजरता है। जिंदल कंपनी जैसे कई बड़ी कंपनियां का वाहनों का आना जाना रहता है। इसी पुल से लाखों वाहन गुजरते हैं। अब इस पुल में दरार को देखने वाला कोई नहीं।

यह पुल सीसीएल के बड़कासयाल एरिया एवं अरगड्डा एरिया दोनों क्षेत्र की गाड़ियां इस रूट से पार होती है इस पुल का निर्माण लगभग 1973 में किया गया था । अब यह पुल  पूरी तरह से जर्जर हो चुका है रिपेयरिंग के नाम पर सीसीएल द्वारा एक लियर कंक्रीट चढ़ाई गई थी मगर वह भी अब उखड़ गया है हालत यह है कि एक बड़ी गाड़ी पार होने पर पुल पुरी तरह से कंपता है और एक बड़ी गाड़ी आ जाने के बाद  दूसरी गाड़ी नहीं पार हो पाता है.

यहां के लोग इस पुल को लेकर काफी भयभीत है उनका कहना है कि एक नए पुल का निर्माण होना चाहिए ताकि हम लोगों को यह सुविधा मिल सके। इस पुल का निरीक्षण हजारीबाग सांसद जयंत सिंह , अरगड्डा जीएम कर चुके हैं सभी ने आश्वासन दिया है यह के विधायक जे पी पटेल का एरिया पड़ता है वहां से भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है अभी तक पुल का कुछ भी नहीं हो पाया है  सूत्रों के अनुसार यह पुल बड़का स्याल एरिया और अरगड्डा एरिया के बीच के विवाद के कारण  इस पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा‌ है अब देखने वाली बात है कि कब नये पुल का निर्माण होगा या  फिर एक बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp