पाकुड़ विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन पाकुड़ भाजपा कार्यालय में किया गया

पाकुड़:  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कार्यकाल 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत वर्ष में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम चला रही है।इसी क्रम में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय पाकुड़ में पाकुड़ विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन विधानसभा की संयोजिका मीरा प्रवीण सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।


लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय,कार्यक्रम प्रभारी निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,बलराम दुबे,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, प्रसन्ना शंकर मिश्रा सहित पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों   लाभार्थी सहित आमजन उपस्थित रहे।
     सम्मेलन में लाभार्थी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा की आज मोदी सरकार के कार्यकाल 9 साल पूरे हो गए हैं।

 


एक समय था जब देश में लोग विभिन्न दवाइयों के लिए तरसते थे लेकिन आज हम कोविड महामारी का भी टीका देश में बनाकर देशवासियों को बचाने के साथ-साथ पूरे विश्व के लोगों को बचाने के लिए सक्षम हुए हैं यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हो पाया है की बात कही।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp