लोहरदगा में बढ़ने लगे कोरोना के प्रभाव, स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है

लोहरदगा : राज्य के अलग अलग जिलों के साथ अब लोहरदगा में भी कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव बढ़ने लगा है जिले में नई मरीजों की संख्या बढ़कर अब 12 हो चुकी हैं. बढ़ते मामले को लेकर लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है। लोहरदगा सदर अस्पताल में कोविड से निबटने के लिए कवायद शुरू हो गई है।

कोविड को नियंत्रित करने के लिए लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर रखा है। इस संदर्भ में सदर अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि, वर्तमान में सदर अस्पताल और चिरी अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर चालू कर दिया गया है। इस माध्यम से दोनों अस्पतालों में कोविड के मरीज को हाई फ्लो ऑक्सीजन वाली बेड सहज उपलब्ध रहेगा। सेन्हा और भंडरा सीएससी ऑक्सीजन सिलेंडर से पाइप लाइन के माध्यम से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त  पोर्टेबल कांट्रैक्टर से भी ऑक्सीजन बनाने की व्यवस्था की गई है।

सदर अस्पताल में 20 बेड हाई फ्लो ऑक्सीजन का बनाया है। विशेष परिस्थिति के लिए 26 वेंटीलेटर, 103 नेबुलाइजर मशीन, 103 पल्स ऑक्सीमीटर, 213 ऑक्सीजन सिलेंडर, एन95 मास्क की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त कोविड की दवा, ट्रेंड नर्स, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी तरह तैयार है। पूर्व में कोविड महामारी के दौर से सबक लेते हुए ठोस तैयारी की गई है। कॉविड संक्रमण बढ़ता है तो, अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। जिला स्तर पर ठोस तैयारी की जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध ने कहा कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग ने ठोस तैयारी कर रखा है अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाया गया है 213 सिलेंडर भरकर रखा गया है पर्याप्त मात्रा में कोविड बेड तैयार है आईसीयू और वेंटीलेटर की ठोस व्यवस्था किया गया है विशेषज्ञ डॉक्टर और टेक्नीशियन की तैनाती की गई है सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से लोहरदगा के चिकित्सक और नर्स को रिम्स में 15 दिन कोविड पर विशेष ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp