नई नियोजन निति की मांग पर, एक बार फिर छात्रों उग्र , छात्रों ने बनाया तीन चरण की आंदोलन नीति

जमशेदपुर: झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा संथाल परगना प्रमंडल के दुमका में 60-40 नीति के विरुद्ध छात्रों का महा चिंतन कार्यक्रम आयोजित की गई थी इस महा चिंतन से जो निष्कर्ष रणनीति और आगामी कार्यक्रम कि जो रूपरेखा तय की गई इसी को लेकर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क में एक  पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। 

 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूनियन के छात्र नेता ने बताया कि 60.40 के नियोजन नीति को लेकर हमारा यूनियन काफी मुखरता के साथ पिछले कई महीनों से आंदोलनरत रहा है इसी कड़ी में आगामी दिनों में हम छात्र पुणे एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहे हैं यह आंदोलन 3चरणों में होगा। 


पहले चरण में 10 से 25 मई तक 60 40 के नियोजन नीति को लेकर झारखंड के 81 विधायकों और सांसदों से समर्थन पत्र अभियान छात्रों के द्वारा चलाया जाएगा दूसरे चरण में 26 मई से 6 जून तक सभी प्र मंडलों में बैठक की जाएगी और परंपरागत रूप से छात्रों को जागरूक करने के लिए नगाड़ा और सखुआ पत्ता के साथ हाट और बाजारों में घुमाया जाएगा। वहीं तीसरे चरण की शुरुआत 10 और 11 जून को होगी जिसके अंतर्गत पूरे झारखंड में 48 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp