32 देशों की फिल्मों के प्रदर्शन और बॉलीवुड सितारों से 17 दिसंबर से रांची में शुरू होगा पांचवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

रांची: झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल जिफ्फा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयुक्त के तत्वावधान में विवि कैंपस मोरहबादी 17 और 18 दिसंबर को पांचवा झारखंड अंतरराट्रीय फिल्म महोत्सव जिफ्फा शुरू होगा. जिफ्फा के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह बादल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

बादल ने बताया कि 17 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 का उद्घाटन विवि आडिटोरियम में सुबह 11.30 बजे झारखंड के कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन करेेंगे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बना गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे. डॉ श्यामा प्रसाद विवि के वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भारत समेत 32 देशों से आई 134 फिल्मों में से चयनित 53 फिल्मों को विवि हाल में पांच एलइडी स्क्रीन के माध्यम से निशुल्क दिखाया जाएगा.

17 दिसंबर शाम प्रसिद्ध लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर रूपांतर नाट्य मंच, गोरखपुर की ओर से भिखारी ठाकुर पर केंद्रिम सुनील जायसवाल द्वारा निर्देशित नाटक कहन भिखारी का मंचन होगा. वहीं 15 लघु और डॉक्युमेंटरी फिल्मों के अलावा नागपुरी, खोरठा और संथाली भाषा की फिल्में भी दोनों दिन दिखाई जाएंगी. पूर्व की भांति केंद्र सरकार के सौजन्य से प्राप्त बच्चों की छह फिल्मों की विशेष रूप से स्क्रीनिंग शेड्यूल कार्यक्रम स्थल पर रखा जाएगा. झारखंड के कलाकारों के साथ झारखंडी व्यंजनों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता बढ़ाने के लिए झारखंड फूड स्टॉल और झारखंड लोक नृत्य की प्रस्तुति भी होगी. प्रेसवार्ता में जिफ्फा के संयोजक विनय मेहता, सह संयोजक पंकज कुमार, समन्वय सुजीत उपाध्याय, सेलिब्रिटी मैंनेजमेंट के प्रमुख डॉ आरिफ नासिर बट, सात्विक आनंद और अन्य मौजूद थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp