रांची/चतरा: चतरा स्थित टंडवा में एनटीपीसी द्वारा स्थापित किए जा रहे पावर प्लांट की यूनिट वन का काम पूरा हो चुका है, इससे जल्द ही बिजली उत्पादन शुरू हो सकता है. उम्मीद है कि पावर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए साल के प्रारंभ में ही प्रस्तावित दौरे के दौरान किया जा सकता है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है. 1980 मेगावाट के पावर प्लांट में 660 मेगावाट की पहली यूनिट बनकर तैयार है.
सांसद सुनील कुमार सिंह सिमरिया के विधायक किशन कुमार दास ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा विद्युत मंत्री से मुलाकात के बाद यह संभावना जताई है. वहीं, 6 मार्च 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने टंडवा में एनटीपीसी पावर प्लांट की आधारशिला रखी थी. लंबे उतार-चढ़ाव एवं काफी संघर्ष के बाद अब यह सपना साकार हो रहा है. एनटीपीसी टंडवा पावर प्लांट के उद्घाटन होने के साथ ही झारखंड में बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी. दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह एवं सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने शुक्रवार को मुलाकात की है.
गौरतलब हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में टंडवा एनटीपीसी पॉवर प्लांट की आधारशिला रखी थी साथ ही उनके कामों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नये वर्ष 2023 में इस प्लांट का शुभारंभ करेंगे. सांसद सुनील सिंह बताया कि प्रधानमंत्री नये साल में झारखंडवासियों को तोहफा देने जा रहे हैं. जिससे राज्य में बिजली की समस्या का समाधान होगा और लोगों को ससमय निर्बाध रूप से बिजली मिलेगा, उन्होंने बताया कि यह देश का पहला ऐसा पावर प्लांट है जो 80 फीसद कम पानी की खपत के बावजूद बिजली उत्पादन में पूरी तरह से सक्षम है. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा में बनाए गए इस पावर प्लांट में तीन यूनिट से 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. यहां 3000 आरपीएन पर 72 घंटों तक टरबाइन चलाने की तकनीक विकसित की गई है. इससे झारखंड को 500 मेगावाट बिजली मिलेगी.