रांची: ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मंत्री आलमगीर आलम से इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) अगले तीन दिनों तक पूछताछ करेगी. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. इससे पहले आज आलमगीर आलम की पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रांची पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया.
अदालत ने सुनवाई के दौरान आलमगीर आलम से रिमांड पर लगले 3 दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी है. बता दे कि ईडी के द्वारा 6 मई को की गई छापेमारी के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके घरेलू नौकर जहाँगीर आलम के ठिकानों 35 करोड़ से ज्यादा नगद रुपयो को बरामद किया था जिसके बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी के द्वारा समन भेज कर पूछताछ की गई , दो दिनों तक चली पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को 15 मई को उन्हें ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था ।