रांची : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित विभाग से जुड़े पदाधिकारी सहित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन के माध्यम से राज्य में चल रहे एड्स नियंत्रण के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को बताया कि तत्काल में एड्स प्रभावित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से आक्षादित किया जा रहा है साथ ही आयुष्मान योजना से भी संक्रमित व्यक्तियों को जोड़ने का कार्य किया गया है झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग एड्स जागरूकता के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम भी लगातार चल रहे हैं झारखंड का स्वास्थ्य विभाग एड्स उन्मूलन अभियान में पूरे दम खम के साथ सफल होगा ।