रांची : रविवार को भी राजधानी के सदर थाना इलाके में भीषण आग लगी जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी को बुलाना पड़ा। आग की लपटे इतनी तेज देखी जा रही है कि लोग उसे रास्ते से आने जाने से बचते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनल परिसर में लगे केबल की तार में आग लगने की वजह से आग की लपटे तेज हो गई। वही केवल में आग लगने के बाद बीएसएनल परिसर में लगे झाड़ी में आग पकड़ ली और फिर धीरे धीरे आग का रूप भयावह होता चला गया।
हालांकि समय रहते मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आम लोगों को आग लगने की जगह से दूर रखा गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ सदर थाना की पुलिस और बीआईटी ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही।