ड्यूटी से दो साल तक अनुपस्थित रहने पर अंचल अधिकारी के एक वेतन वृद्धि पर लगा रोक 

रांची: राज्य सरकार ने तत्कालीन अंचल अधिकारी कैरो वज्रलता, लोहरदगा,के एक वेतन वृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकने का दंड दिया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है, इनके ऊपर यह आरोप था कि इन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए अनधिकृत रूप से लगभग दो वर्षों तक डयूटी से अनुपस्थित रहीं. इसके बाद इन्होंने 13.6.2018 को राजस्व विभाग में योगदान दिया.

उक्त आरोप पर कार्मिक विभाग ने कार्यवाही शुरू की ओर इनसे स्पष्टीकरण मांगा. इन्होंने अपने बचाव में कहा कि उन्हें टीबी जैसी गंभीर बीमारी हो गयी थी जिस वजह से काम करने में असमर्थ थी. तत्पश्चात, पूरे मामले पर विचार करने के बाद उन्हें एक वेतन वृद्धि रोकने का दंड दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp