रांची : रांची निवासी 30 वर्ष के सुशांत की गत माह लंदन में ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई. वे लंदन में फेसबुक कंपनी में नौकरी करते थे. सुशांत ने अंगदान कर वहां चार लोगों को जीवनदान दिया.
30 वर्ष के सुशांत कुमार सिंह ने अपने सभी अंगों और टिश्यू का दान किया. सुशांत की मृत्यु ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है. उन्होंने अपने सभी अंगों का दान कर और जिंदगियां बचाई हैं. सुशांत अपने नेत्र के ऊतक भी दान कर चुके थे. उनके इस पुनीत कार्य से चार जिंदगियां बची हैं. अंग ट्रांसप्लांट से चार लोगों को नए जीवन का अमूल्य उपहार मिला है.
मूलरूप से झारखण्ड के पलामू के रहनेवाले और अब रांची निवासी सुशांत के पिता सुरेंद्र कुमार सिंह बोकारो स्टील प्लांट से गत वर्ष रिटायर हो चूके हैं. सुशांत ने बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में बी टेक किया था और लंदन में फेसबुक में कार्यरत थे.
लंदन के ऑर्गन और टिश्यू डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन टीम के आधिकारिक पत्र के अनुसार बताया गया है कि सुशांत द्वारा दान किए गए अंग ट्रांसप्लांट से चार लोगों को जीवन दान मिला है.