राजधानी रांची के सीआईडी ऑफिस के सभागार में साइबर क्राइम से जुड़े मामले का विस्तृत जानकारी सीआईडी के वरीय पदाधिकारी के द्वारा एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया गया ।
अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची अंतर्गत साइबर क्राइम थाना में शिकायतकर्ता के द्वारा एक आवेदन के आधार पर कांड दर्ज किया गया मामले के जांच के उपरांत साइबर अपराध से जुड़े दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई ।
संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीआईडी के वरीय पदाधिकारी ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फेक कंपनी के नाम पर वादी से अभियुक्तों के द्वारा 95 लाख 2 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 लाख 74 हजार 1सौ 3रूपए फ्रीज कर दिए गए गिरफ्तार दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी में भारतीय अपराध समन्वय केंद्र गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं साइबर पुलिस महाराष्ट्र औरंगाबाद तथा अमरावती पुलिस महाराष्ट्र के समन्वय स्थापित करते हुए की गई है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल सिम एटीएम आधार कार्ड पैन कार्ड चेक चेक बुक और अन्य सामानों की बरामदगी हुई है ।
वही इस प्रकार के साइबर क्राइम से बचने के लिए सीआईडी के द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं जो यह है कि किसी भी अनजान इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आने पर उनकी बातों में आकर पैसे का आदान-प्रदान करने से बच्चे साथ ही एसएमएस के माध्यम से कोई अनजान लिंक प्राप्त होने पर उसे पर क्लिक न करें निवेश के नाम पर अनजान बैंक खातों मैं पैसे निवेश करने से बचये किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें ।