झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे 14 दिन के दौरे पर पहुंचे रांची, कांग्रेस के विधायक व मंत्री ने किया जोरदार स्वागत


रांची:  कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते कहा हमारा नेता राहुल गांधी को प्रश्न पूछने पर जेल भेज दिया जाता है.. प्रश्न पूछना विपक्ष का अहम भूमिका होती है .प्रश्न  पूछने से हमारे नेता की सदस्यता रद्द कर दी जाती है .  महंगाई के बारे में आवाज उठाने से आवाज बंद कर दी जाती है। तो इसके विरोध में जन जन तक शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं।  सत्याग्रह कर लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरे देश के अंदर मसाल सत्याग्रह किया जाएगा।  प्रदेश के सभी 24 जिलों में सत्याग्रह की सभाएं की जाएगी एक आवाज जन तक पहुंचाने की काम करेंगे, अविनाश पांडे। महंगाई के मुद्दे हो या फिर रोजगार के मुद्दे यह सब समस्याओं को लेकर जन जन तक सभाएं करेगी कांग्रेस।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp