रांची : रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र स्थित मुरला टोला में सोमवार आधी रात पुलिस से मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एरिया कमांडर विशाल शर्मा ढेर हो गया. पुलिस को घटनास्थल से कुछ हथियार और ग्रेनेड मिले हैं. देर रात रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. उन्होंने विशाल शर्मा के मारे जाने की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि मारा गया उग्रवादी गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा क्षेत्र में सक्रिय रहा है. पिछले कुछ महीने से वह रांची जिले में सक्रिय था. रांची के रातू, बुढ़मू और ठाकुरगांव क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई गोलीबारी मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विशाल शर्मा अपने दस्ते के साथ ठाकुर गांव क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. इसी सूचना के सत्यापन के लिए रांची पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची उग्रवादियों के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गई. जवाबी कार्रवाई में एरिया कमांडर विशाल शर्मा मारा गया. उसके अन्य चार पांच साथी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकले.
एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुर गांव इलाके में कुछ उग्रवादी जमा होने वाले हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है जिसके बाद कार्रवाई की गई इस कार्यवाही में क्यूआरटी और स्पेशल टीम ने उग्रवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया.
रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया में बीते साल दिसंबर के महीने में एक व्यक्ति के घर में घुसकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ था, लेकिन मौके से कई खोखे मिले थे. इस मामले में रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस की छानबीन में यह सामने आया था कि विशाल शर्मा ने ही रंगदारी के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया था. इन दिनों वह रातू बुढ़मू, खलारी, ठाकुरगांव आदि इलाके में रंगदारी वसूल रहा था. सोमवार की रात भी वह रंगदारी वसूल कर लौट रहा था कि पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह मारा गया.
मारे गए एरिया कमांडर विशाल शर्मा के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार होगा.