BREAKING: सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, स्पीकर को भेजा त्याग पत्र

रांची: जेएमएम के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद जामा विधायक सीता सोरेन ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है. झारखंड के स्पीकर के नाम पत्र लिख कर सीता सोरेन ने विधायकी से इस्तीफा दिया है. उन्होंने पत्र में कहा कि मैंने विभिन्न कारणों से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि नैतिकता का तकाजा है कि पार्टी छोड़ने से उत्पन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए विधायक पद का भी परित्याग कर रही हूं. मैं इन्हीं कारणों से झारखंड विधानसभा के सदस्यता से इस्तीफा देती हूं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp