रांची: राजधानी रांची के हरमू बाजार में शनिवार की देर रात एक स्कूटी और बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया , देखते ही देखते एक पक्ष के 15 से 20 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष के दुकानदारों पर हमला कर दिया इस दौरान 4 से 5 दुकानदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं । देर रात भर में इलाके में बढ़े तनाव के बाद एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
दरसल हरमू बाजार में देर रात 8:30 बजे के करीब आशीष स्टूडियो के संचालक आशीष कुमार की सड़क पर खड़ी स्कूटी को तेज रफ्तार बाइक चालक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद आशीष कुमार ने उक्त बाइक चालक से हर्जाने के रूप में पैसे की मांग की। युवक ने पैसे देने के बहाने फोन कर 15 से 20 की संख्या में असामाजिक तत्वों को बुलाकर आशीष कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दिया इसी बीच हरमू बाजार समिति के अध्यक्ष बलराम ओझा समेत अन्य 45 की संख्या में दुकानदार बीच-बचाव करने पहुंचे जिनके साथ भी मारपीट की गई है ।
हिंसक झड़प को लेकर स्टूडियो संचालक आशीष कुमार के द्वारा अरगोड़ा थाना में मारपीट करने वाले भट्ठा मोहल्ला के मोहम्मद सद्दाम , असलम ,जुबेर ,सोहेल खान ,अफरोज , मोहम्मद शाहरुख , इरफान समेत 10 से 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । मारपीट के सभी आरोपी हरमू बाजार में मीट और मुर्गा दुकान का संचालन करते हैं, वही पूरी घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टीकरण नीति को दो समुदाय के बीच बढ़ते झड़प के लिए जिम्मेदार बतलाया है ।