चंदनकियारी विधायक ने विस के शीतकालीन सत्र में कहा- 20 वर्ष बाद कोर्ट फीस में हो रही बढ़ोत्तरी हद से ज्यादा है

रांची: चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन द्वितीय पाली में झारखंड कोर्ट फीस (झारखंड संसोधन) विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव किया.उन्होंने सदन में कहा कि झारखंड आदिवासी और दलित बहुल क्षेत्र है और इनके पास इतना पैसा नही है कि वे संसोधित कोर्ट फीस का भुगतान कर अपनी जमीन बचा सके. 
उन्होंने कहा कि 20 वर्ष बाद कोर्ट फीस में बढ़ोतरी हो रही लेकिन यह बढ़ोतरी हद से ज्यादा है. वहीं यह मामला वर्तमान में माननीय न्यायालय में भी लंबित है ऐसे में इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजा जाए ताकि सरकार दलित, आदिवासियों के न्याय के लिए रास्ता खोल सके.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp