रांची : राजधानी रांची के करम टोली चौक में सरहुल के मौके पर लगाए गए सरना झंडा को हटाकर उसे जलाने और रामनवमी झंडा लगाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है. इसको लेकर रांची के प्रमुख पाहन और पुरोहितों ने एकजुटता दिखाते हुए 8 अप्रैल को रांची बंद का आह्वान किया है. जिसका असर शनिवार सवेरे से ही देखने को मिला.
रांची की सड़कों पर जगह-जगह सड़क जाम कर दिया गया. कहीं टायर जलाकर रोष जाहिर किया गया और बंद सफल बनाने की अपील की गई. गौरतलब है कि बीते दिनों नगड़ा टोली सरना भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पाहन महासभा के पाहनों ने कहा कि राजधानी के लोअर करमटोली में असामाजिक तत्व व भू-माफियाओं द्वारा सरना झंडे को उखाड़ कर जला दिया गया. उसके स्थान पर सिर्फ रामनवमी झंडा लगाकर दो समुदायों के बीच धार्मिक उन्माद पैदा करने और अराजकता का माहौल उत्पन्न कर राज्य में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है.