पारा शिक्षकों को मिलेगा ईपीएफ का लाभ; सेवा काल में निधन पर आश्रितों को मिलेगा 5 लाख, शिक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विभागीय कार्यों की समीक्षा में फैसला लिया कि पारा शिक्षकों के कल्याण कोष के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. वहीं, शिक्षक का सेवा काल में निधन होने पर आश्रित को 5 लाख रुपये दिये जायेंगे.

झारखंड के 61 हजार पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) को इपीएफ का लाभ एक जनवरी, 2023 से दिया जायेगा. झारखंड शिक्षा परिषद के इस प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्वीकृति दे दी गई. ईपीएफ के लिए 6 फीसदी राशि सरकार व 6 फीसदी पारा शिक्षक देंगे. ये फैसला शिक्षा मंत्री ने सोमवार को आवासीय कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक में लिया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp