रांची: सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर मंगलवार को वह चार्टर्ड एंबुलेंस से चेन्नई के लिए रवाना हुए. उनकी 2 दिनों से तबियत खराब थी. इस दौरान मंगलवार को विधानसभा सत्र जाने से पहले वह विधानसभा के नजदीक पारस अस्पताल पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार कर एयर एंबुलेंस से चेन्नई के लिए रवाना किया गया.
पारस अस्पताल के डॉक्टर नितेश ने बताया कि थोड़ी बहुत सांस लेने की समस्या मंत्री जी को हो रही थी और उसी के रूटीन चेकअप के लिए उन्हें चेन्नई अस्पताल भेजा गया है जहां वह पहले इलाज करा चुके हैं. इस बीच मुख्यमंत्री भी पारस अस्पताल पहुंचकर मंत्री का हाल जाना.