रांची : आरा में शादी के ढाई महीने बाद ससुराल वालों ने बुलेट और 5 लाख रुपए के लिए बहू की हत्या कर दी. रविवार को लड़की ने अपने पिता को फोन किया था. पिता ने बताया कि 12 से 13 मिनट बेटी से बातचीत हुई थी. इस दौरान उसके साथ मारपीट हो रही थी. फोन पर उसकी चीखें सुनाई दे रही थी. वो बोल रही थी पापा ये 3 लड़के बुलाकर लाए हैं. बोल रहे हैं मुझे गोली मार देंगे और वही हुआ.
मामला टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला (कसाब टोला) का है. रविवार की देर शाम दहेज के लिए मारपीट कर और गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पति और ससुराल वालों पर लगा है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने फिलहाल सास और ससुर को हिरासत में लिया है. पति फरार है. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
मृतका टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला (कसाब टोला) निवासी शाहनवाज आलम की 23 वर्षीया पत्नी खुशबू परवीन है. रांची से आरा पहुंचे मृतका के पिता मनौअर अली ने बताया कि रविवार की शाम 4:30 बजे हमसे 10 मिनट तक बात हुई थी. बेटी ने कहा था कि लोग गोली मार देने की बात कह रहे हैं. फोन पर बात करने के दौरान ही पति ने फिर से मारपीट की. इसके आधे घंटे बाद ही उसके पति का कॉल आया और कहा कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है. मनौअर अली के अनुसार उन्होंने शाहनवाज से कहा कि तुम वहीं पर रहो. लेकिन वह मेरी बेटी को सदर अस्पताल ले गया. फिर फोन कर कहा कि आप जल्दी आइए, पोस्टमार्टम किया जाएगा. हालांकि रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. फिर ससुराल वाले शव को वापस लेकर चले गए. सोमवार की सुबह हम लोग शव लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.
जानकारी के अनुसार मनौअर अली रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के निजामनगर मणी टोला निवासी हैं. 2 माह पहले ही नवंबर 2022 की 3 तारीख को बेटी की शादी काफी धूमधाम से की थी. पति चरपोखरी थाना क्षेत्र के सीयाडीह गांव के स्कूल में सरकारी शिक्षक है. उनकी बेटी खुशबू परवीन तीन बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी. परिवार में मां रेहाना खातून, दो बहन आरजू परवीन और तमन्ना एवं एक भाई मो शमशेर है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल टाउन थाना पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.