राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी की बैठक में शामिल होने विधायक दल के नेता अर्जुन मुंडा विशेष विमान से गुजरात हुए रवाना 

रांची : भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में शानदार जीत हासिल की है. गुजरात का मुख्यमंत्री कौन होगा? भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए एक टीम गठित की है. इस टीम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हैं. आज विशेष विमान से राजनाथ सिंह के साथ अर्जुन मुंडा अहमदाबाद पहुंचेंगे. भाजपा ने तीन लोगों को यह जिम्मेदारी दी है जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हैं. गांधीनगर में होगी विधायक दल की बैठक आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक गांधीनगर में श्री कमलम पार्टी कार्यालय में बुलायी गयी है. इस बैठक में विधायक दल के नेता के चुनाव के साथ-साथ चुनाव रणनीति पर भी चर्चा होगी. वही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है.

12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे 

विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की जीत के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंपा. गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट पर प्रचंड जीत हासिल हुई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने राजभवन को लिखित में सूचना देते हुए बताया है कि 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण होगा.

गुजरात में भाजपा ने जीत कर रचा इतिहास

भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार सुबह होगी. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में होगा. गुजरात में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी को 150 या उससे ज्यादा सीटें मिली है. गुजरात में पहली बार 1962 में चुनाव हुआ था तब से लेकर अबतक के लिए यह जीत एक रिकार्ड के तर्ज पर इतिहास में दर्ज होगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp