रांची : 2024 में संथाल में मजबूती के साथ वापसी करने के लिए भाजपा अभी से रेस है. संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी नेता संथाल का दौरा कर पार्टी की ओर से लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे है. इस दौरान संथाल के सैकड़ों लोगों ने एक साथ भाजपा का दामन थामा है. प्रदेश कार्यालय में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने माला और अंग वस्त्र पहना कर किया है. कार्यक्रम की शुरुआत बैधनाथ धाम देवघर से आये पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ किया. बात करें संताल की तो इस क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन कर चुनावी संखनाद कर चुके है.
भाजपा में शामिल होने वाले निरंजन सिंह ने बताया कि कांग्रेस और झामुमो में अब कोई रहना नहीं चाहता है. यह संगठन सिर्फ झूठ और लूट का बच गया. भाजपा देश और राज्य के विकास पर काम करती है. यही कारण है कि अन्य पार्टी से मोह भंग होने के बाद अब लोग वापस भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं.
भाजपा में शामिल होने वाले निरंजन सिंह, महिपाल सिंह, दिवाकर सिन्हा, डॉ रिंकू सिंह, कौशर अंसारी, प्रकाश हेम्ब्रम, फ्रांसीसी मुर्मू समेत सैकड़ो लोगों ने एक साथ भाजपा का दामन थामा है. इससे पहले सभी कांग्रेस, झामुमो और राजद में रह चुके है. लेकिन भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का मानना है कि उन्हें संगठन में सम्मान नहीं मिल रहा था. जिस कारण वह संगठन छोड़ भाजपा को जॉइन किया है.