एयरपोर्ट जा रहे है? तो यह खबर जरूर पढ़ते हुए जाए
रांची: देश के कई एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी फेशियल रिकग्निशन तकनीक (एफआरटी) आधारित नयी प्रणाली लगेगी. इसमें यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से होगी और वे डिजि-यात्रा मोबाइल ऐप के जरिये हवाई अड्डा पर पेपरलेस एंट्री कर सकेंगे. एफआरीट तकनीक से सुरक्षा जांच और अन्य चेक प्वाइंट पर यात्रियों का यात्रा संबंधी डाटा प्रोसेस हो जायेगा. इस तकनीक के इस्तेमाल से यात्रियों का काफी समय बचेगा. इस संबंध में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस मशीन को लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. मार्च 2024 तक यह मशीन लगायी जायेगी.
रांची एयरपोर्ट पर होगी पेपरलेस इंट्री, यात्री का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, जानें कैसे?
