झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 को भाजपा ने बताया एसटी विरोधी, किया कआउट

रांची: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 लाई है जिसे बीजेपी ने वकआउट कर दिया है वही इसे लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अमर बावरी ने कहा कि इस विधेयक को लेकर झारखंड नगरपालिका संशोधन विधायक सरकार ने जो लेकर आया है वह चक्रानुक्रम है जो प्रतिनिधित्व का रोटेशन का प्रणाली होगा उसे हटा कर जनसंख्या के आधार पर यह विधेयक ले कर आई जिसे लेकर हमलोगों ने प्रवर समिति बैठने का मांग किया था.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp