रांची/देवघर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे. गुरुवार की शाम को कार्यकर्ताओं के अलावा टावर चौक पर चाय पीने के साथ लोगों से मिलने का कार्यक्रम संभावित है. शुक्रवार को वे बाबा बैद्यनाथ की पूजा, विभागीय समीक्षा व जनसभा को संबोधित करेंगे. कल गोड्डा से देवघर आने के क्रम में महागठबंधन की ओर से देवघर जिले की सीमा क्षेत्र से झारखंड के राजा की जोरदार तैयारी के साथ शहर में प्रवेश कराने की तैयारी की जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहनपुर के जमुनिया गांव में लोटा-पानी व वीर सिद्धू कानू की तस्वीर पर माल्यार्पण आदि कार्यक्रमों में भाग लेगें. महागठबंधन की ओर से खतियानी जोहार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर शोर से की गई है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के जनसभा में पहुंचने के लिए महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता गांव गांव जनसंपर्क व ध्वनि विस्तारक यंत्र से आर मित्रा प्लस टू विद्यालय मैदान परिसर में दोपहर 1 बजे से आयोजित जनसभा में पहुंचने का आग्रह किया जा रहा है. महागठबंधन के अलावा मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे चुका है. परिसदन से लेकर मुख्यमंत्री के गुजरने तक मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के हर सवालों का जवाब देने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.
मुख्यमंत्री के देवघर दौरे को लेकर शहर झंडो से पाट गया है, जिसमें जेएमएम के झंडे की संख्या अधिक नजर आ रही है. हालांकि महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के जनसभा में मंच पर किसी नेता या स्थानीय स्तर से बैनर पोस्टर नहीं लगाया जाएगा बल्कि मंच पर लगने वाला बैनर केंद्रीय स्तर द्वारा रांची से उपलब्ध कराया जाएगा. झारखंड के राजा का देवघर कार्यक्रम को लेकर महागठबंधन दल के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ऐतिहासिक होगा खतियानी जोहार यात्रा- उदय प्रकाश
कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में व्यस्तता के बावजूद भी 16 दिसंबर को आर मित्रा प्लस टू विद्यालय मैदान में महागठबंधन की ओर से आयोजित जनसभा व रैली ऐतिहासिक होगी. तमाम व्यस्तता के बावजूद कांग्रेस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की है. साथ ही महागठबंधन दलों के नेताओं से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है, कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शिरकत करेंगे.
कल पार्टी आज महागठबंधन की बैठक-प्रो फनीभूषण
राजद के जिला अध्यक्ष प्रो फनी भूषण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को ऐतिहासिक बनाने की समीक्षा की जा रही है. हम सब एकजुटता के भाव से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
उत्साहित होकर लोग कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे-सुरेश
जेएमएम के पूर्व महानगर अध्यक्ष केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा झारखंडी मान सम्मान के लिए जो कार्य किया गया है उसको लेकर जनसंपर्क के दौरान लोगों में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग उत्साहित होकर मुख्यमंत्री का भाषण सुनने के लिए जिले के विभिन्न गांवों व कस्बों से पहुंच रहे हैं.
किसी पार्टी नहीं आम जनों की रैली होगी - मुनम संजय
बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मूनम संजय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कर दिखाया है वह भाजपा ने अब तक नहीं किया था. भाजपा द्वारा स्थिर सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का 1932 खतियान जोहार यात्रा जवाब है. ग्रामीण उत्साह के साथ 16 दिसंबर को ऐतिहासिक जनसभा में भाग लेंगे, यह कोई पार्टी नहीं बल्कि आम जनों की रैली व जनसभा होगी. जिले भर के लोग जनसभा में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने पहुंचेंगे.
देवघर से देश व दुनिया को संदेश जाएगा- पासवान
राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के देवघर कार्यक्रम को लेकर कहा कि 16 दिसंबर को देवघर से देश व दुनिया को संदेश जाएगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में राजद के साथ महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. साथ ही युद्ध स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में महागठबंधन जुटा हुआ है.
मैदान से ज्यादा बाहर रहेगी भीड़ - संजय
झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि 16 दिसंबर को महागठबंधन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को सफल बनाने में जूटा हुआ है. मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा के वाली मंच से ऐतिहासिक संदेश देने का काम किया जाएगा और इस दिन का लोग इंतजार कर रहे हैं. मैदान से ज्यादा बाहर में भीड़ देखने को मिलेगा यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विकास नीति के कारण संभव हो पाएगा.
51 किलो के पुष्प माला से होगा मुख्यमंत्री का स्वागत -शिव शंकर
झामुमो महानगर अध्यक्ष शिव शंकर उर्फ नूनू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 दिसंबर को खतियान जोहार यात्रा के क्रम में देवघर पहुंच रहे हैं. झामुमो सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की जोरदार स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं. 16 दिसंबर को आर मित्रा प्लस टू स्कूल मैदान में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में महानगर के झामुमो महानगर कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत 51 किलो पुष्प माला पहना कर किया जाएगा, साथ ही लगभग 4 हजार की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता रैली की शक्ल में शहीद आश्रम से सभा स्थल तक पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.