रांची : ईडी की छापेमारी में कांट्रेक्टर राजीव कुमार सिंह के ठिकाने से डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद

 

रांची :  रांची में लगातार दूसरे दिन भी ED का कार्रवाई जारी है. रांची में आज कई जगहों पर ED की छापेमारी चल रही है. रांची के हटिया सिंह मोड़ सहित 5 ईडी ठिकाने में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान ईडी ने 1.5 करोड़ रुपए जब्त हुआ है. हटिया सिंह मोड़ के मेकॉन वाटिका के अपार्टमेंट से पैसे बरामद हुआ है. राजीव कुमार के आवास से बरामद हुआ पैसा लगभग 10 करोड़ के संपति सहित अन्य चीजों की जानकारी मिली है. पैसे गिनने के लिए मशीन भी लगाया गया.

 

ईडी ने आज कॉन्ट्रैक्टर राजीव सिंह समेत पांच स्थानों पर तलाशी ली. छापेमारी के दौरान राजीव कुमार सिंह के यहां से ईडी ने डेढ़ करोड़ बरामद किए है. बता दें कि सिंहमोड पानी टंकी, आईटीआई बस स्टैंड के पास खटाल और रातू फन कैसल के पास भी ईडी छापेमारी चल रही है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp