आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश उपसंयोजक प्रेम कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे की अनूठी पहल, खूंटी के तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में पहुंचकर आदिवासियों मूलवसियों व स्थानीय बच्चों के साथ मनाया पार्टी का जन्मदिन, जुटे विभिन्न तबके के लोग और बच्चे तथा बुजुर्ग।
केंद्र से स्पष्ट निर्देश नहीं प्राप्त होने के कारण26 नवंबर को संविधान दिवस तथा आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के एक सुदूरवर्ती गांव में पहुंचे और वहां आदिवासी समाज के महिलाओं और पुरुषों तथा बच्चों के बीच सादगीपूर्ण तरीक़े से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे ने बच्चों को संविधान दिवस और इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि सामाजिक राजनीतिक जीवन में आने से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे एक शिक्षक थे और लातेहार के सुदूर महुआदांड प्रखंड में वर्षों तक वंचितों और शोषितों के बीच शिक्षा की अलख जागते रहे हैं ।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश के उपसंयोजक प्रेम कुमार ने देशभक्ति नारे लगाकर तथा उपस्थित जन समुदाय को आम आदमी पार्टी के आदर्शों और विचारधाराओं के बारे में बताया तथा बच्चों को संविधान और उसकी महत्वता तथा देशभक्ति के महत्वपूर्ण गुरु सिखाए।
इस अवसर पर खूंटी जिले के कई गणमान्य लोग और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद रहे।
प्रदेश की राजनीति से दूर एक आदिवासी बहुल सुदूरवर्ती जिले में पार्टी के स्थापना दिवस मनाने का यह अनूठा तरीका निश्चित ही अभूतपूर्व रहा।
इस अवसर पर प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे के अलावा आम आदमी पार्टी के संजय होरो, देवनाथ सिंह सरदार, गुरु चरण सिंह, शंकर साहू, कलीम खान, चरण बैठा, कन्हैया बैठा, निकुंबुद्दीन गुड़िया, संतोष गुड़िया, जॉन टोपनो, सीरिया कंडोला, विमल दास, घनश्याम मुंडुरिया, सुभाष चंद्र विरोली, चाणक्य विरोली, विल्सन टोपनो, गर्व मुंडा, सूर्य डिग्गी और भी कई कार्यकर्ता और कई नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित लोगों और बच्चों के बीच पार्टी की स्थापना दिवस का केक काटकर तथा पार्टी के भविष्य की सफलताओं के लिए नारे लगाकर किया गया।
प्रदेश उप संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे ने उपस्थित जनसमुदाय को यह वायदा किया कि आने वाले समय में खूंटी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी विकास तथा सामाजिक दायित्व के कई कार्यो का निर्वहन वहां के स्थानीय लोगों के सहयोग से तथा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की निष्ठा के बल पर करेगी और यह प्रयास करेगी कि खूंटी जिले में होने वाले विकास में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित कर सके।