रांची : राजधानी रांची के फेमस चर्च कॉम्प्लेक्स में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आग लगने की घटना सामने आई है. अचानक आग की तेज लपटों की जद में शुक्रवार को मारुति हाउस नामक दुकान आ गई. वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हुई है. यह सिस्टम पर सीधे सवाल है कि आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की गाड़ी का पाइप फटा हुआ था. एक दमकल की गाड़ी का पानी भी खत्म हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदार परेशान थे कि कहीं उनकी दुकान तक यह आग न पहुंच जाए.
बता दें कि इन इलाकों में कई बड़े शोरूम और दुकानें हैं. कावेरी, बिग शॉप सहित कई बड़े शोरूम इसी कॉम्प्लेक्स में हैं. अगर यह आग फैलती तो और बड़ा हादसा हो सकता था.
दुकानदार ने बताया कि लाखों का सामान दुकान के अंदर था. अभी यह बता पाना मुश्किल है कि कितना नुकसान हुआ है. लोअर बाजार इलाके की पुलिस ने भी इस आगजनी की घटना को लेकर छानबीन की है. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.