रांची: झारखंड में कई आईएएस अधिकारियों का गुरुवार देर शाम स्थानांतरण किया गया. कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वहीं मुकेश को आइपीआरडी निदेशक बनाया गया. कोडरमा के डीडीसी लोकेश मिश्रा को आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने गुरुवार शाम जारी की अधिसूचना. पेयजल व स्वछता विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश यादव को रांची का डीडीसी बनाया गया है. ग्रामीण विभाग के सचिव अजय कुमार को पंचायती विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. परिवहन सचिव राजेश शर्मा को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के सचिव बनाये गए हैं.
प्रवीण कुमार टोप्पो को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. कल्याण विभाग सचिव श्रीनिवास परिवहन सचिव और आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. कमलेश्वर प्रसाद सिंह को श्रम विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. निदेशक भू अर्जन उमाशंकर सिंह कारा महानिरीक्षक और जैप आइटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे, वहीं नेहा अरोड़ा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अपर सचिव बनाया गया. लोहरदगा की डीडीसी गरिमा सिंह को उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया है. रांची के डीडीसी विशाल सागर को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का निदेशक बनाया गया है. श्रम विभाग के संयुक्त सचिव ऋतुराज को कोडरमा का डीडीसी बनाया गया है.