5 जनवरी को जारी होगा नया वोटर लिस्ट, मुख्य निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दलों संग हुई बैठक

रांची: रांची में राजनीतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक की. इस बैठक में मतदाताओं की समस्या व वोटर लिस्ट से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण और नये वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन किया जाना है.

इस दौरान सत्तारूढ़ दल झामुमो कांग्रेस राजद के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे बैठक के दौरान भाजपा और वाम दलों के नेताओं ने मतदाताओं की परेशानियों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दलों के नेताओं से अपील की की जिनके भी पहचान पत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी हो जैसे पता बदलवाने नाम सुधारने संबंधित शिकायत फॉर्म 8 में भर कर जमा कर सकते हैं.

बैठक में उपस्थित संयोजक चंद्र प्रकाश जी ने कहा की 2019 में छपे मतदाता सूची में नाम जोड़ा या घटाया जाए. चंद्रपकाश ने मुख्य पदाधिकारी को जानकारी देते हुए कहा कि  झारखंड में अनेक शिक्षण संस्थान है जहां पर 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, उन्होंने बताया कि बूथ का पुनरीक्षण होना चाहिए, जिससे यह पता चले कि वोटर से बूथ स्टेशन कितनी दूरी पर अवस्थित है, वोट देने की सुविधा उनके नजदीकी बूथ पर उपलब्ध कराई जाए.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp